--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
महाप्रबंधक निखिल मोहन बने बैंक ऑफ बडौदा के नवगठित जोधपुर अंचल के प्रमुख।

महाप्रबंधक निखिल मोहन बने बैंक ऑफ बडौदा के नवगठित जोधपुर अंचल के प्रमुख।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) महाप्रबंधक निखिल मोहन को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नवगठित जोधपुर अंचल का मिला प्रभार। 
 जोधपुर : बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक) के महाप्रबंधक  निखिल मोहन ने बैंक के नवगठित जोधपुर अंचल के प्रमुख के रुप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व  निखिल मोहन नैनीताल, उत्तराखंड स्थित बैंक की अनुषंगी नैनीताल बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।  निखिल मोहन वर्ष 1999 में अधिकारी के पद पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा से जुड़े। निखिल मोहन ने अपने 26 वर्षों के लंबे बैंकिंग कैरियर में देश के विभिन्‍न राज्‍यों में शाखा प्रमुख, क्षेत्रीय प्रमुख जैसे अलग-अलग पदों पर बैंक को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। उन्‍होंने बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय, मुंबई तथा लंदन स्थित कार्यालय में भी महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारियों का निवर्हन किया है। गौरतलब है कि हाल ही में  1 अप्रैल 2025 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने ग्राहक सेवा और संचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए , अंचलों की पुनर्गठन प्रक्रिया के अंतर्गत जोधपुर अंचल का गठन किया गया है। इससे पहले जोधपुर अंचल जयपुर अंचल का हिस्‍सा था।  निखिल मोहन को जोधपुर अंचल के प्रथम अंचल प्रमुख की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। जोधपुर क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक  विवेक सिंघल ने बताया कि वर्तमान में बैंक के नवगठित जोधपुर अंचल के अंतर्गत कुल पांच क्षेत्रीय कार्यालय (उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा) तथा 301 शाखाएं परिचालित हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article