--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
वैष्णव बैरागी नवयुवक मंडल द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

वैष्णव बैरागी नवयुवक मंडल द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती धानेश्वर धाम में वैष्णव बैरागी समाज नवयुवक मंडल द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के तहत शनिवार सुबह नारायण धाम महंत शंकर दास जी महाराज ने कलश यात्रा को रवाना किया, कलश यात्रा के साथ संतो का रथ जिसमे शंकर दास जी महाराज, हिमाचल प्रदेश के श्याम मोहन जी महाराज विराजित थे।  कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई, जिसमें  शानदार अखाड़ा प्रदर्शन किया गया व युवा श्री हनुमान जी, श्रीराम के भजनों पर  नाचते  झूमते हुए साथ चल रहे थे । इसके बाद श्री बालाजी महाराज की महाआरती की एवं वैष्णव धर्मशाला में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद आम सभा व स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि हरिद्वार दास काजोड़िया व अध्यक्षता नवयुवक मंडल अध्यक्ष रघुवीर वैष्णव आमली एवं  विशिष्ट अतिथि समिति अध्यक्ष आशाराम वैष्णव कादेड़ा रहे। नवयुवक मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का तिलक लगाकर, माला पहना कर और हनुमान जी की तस्वीर भेंट की। कार्यक्रम में का मंच संचालन सुरेश वैष्णव सांपला ने किया। इस दौरान भामाशाह के रूप में दौलतपुरा सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव ने 25  बिस्तर, दिनेश वैष्णव रणजीतपुरा ने 25 प्लास्टिक की कुर्सी, व गोपाल दास वैष्णव पंडेर ने 11 प्लास्टिक की कुर्सीयां वैष्णव धर्मशाला में देने की घोषणा की। कार्यक्रम में वैष्णव समाज समिति धानेश्वर अध्यक्ष आशाराम वैष्णव कादेड़ा, शाहपुरा अध्यक्ष योगेन्द्र वैष्णव, गोपाल वैष्णव पटवारी पंडेर, जगदीश दास बासेड़ा, दौलतपुरा सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव, कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव सणगारी, सचिव संजीव बैरागी, नानूराम वैष्णव फुलिया, शिवराज दिवाकर भगवानपुरा, रमेश वैष्णव श्यामपुरा,संतोष कुमार वैष्णव फुलिया कला, जसराज वैष्णव सुपा, नंदकिशोर वैष्णव फुलिया कला, सुरेश वैष्णव सांपला,दिनेश वैष्णव रणजीतपुरा, गोपाल वैष्णव फूलिया कला, महेश वैष्णव सांपला, सत्यनारायण वैष्णव प्रतापपुरा, धनराज वैष्णव फूलियाकलां,महावीर वैष्णव शाहपुरा, हेमराज वैष्णव फूलियाकलां, सर्वेश्वर वैष्णव सांपला,चेतन देवरिया, शंकर वैष्णव तस्वरिया बांसा,द्वारका प्रसाद वैष्णव बच्छखेड़ा सहित कई युवा मंडल सदस्य व गणमान्यजन  मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान बालाजी के पुजारी सीताराम वैष्णव का वैष्णव समाज द्वारा सम्मान किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article