विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर, शिक्षा ओर संस्कार का अनूठा मिश्रण है= विधायक सांखला
शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव विधायक जब्बर सिंह सांखला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्या भारती भीलवाड़ा के सचिव देवराज शर्मा व समाजसेवी भामाशाह राजेंद्र चौरडिया एवं पार्षद प्रियंका त्रिपाठी रहे । कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाट्य मंचन किए गए व देवी अहिल्या बाई होलकर पर नाट्य प्रस्तुति की सराहना दर्शकों द्वारा की गई। मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला ने विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश के साथ विद्यालय को सहायता का आश्वासन दिया ओर कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर शिक्षा और संस्कार का अनूठा मिश्रण है, जहां विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और देशभक्ति की भावना जागृत होती है , विद्यालय के सामने से देवनारायण मंदिर तक रोड बनाने व राज्यसरकार से भूमि आवंटन करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय के भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। प्रबंध समिति अध्यक्ष किशोर राजपाल ने स्वागत उद्बोधन के साथ उपस्थित भामाशाहो को प्रशस्ति पत्र अतिथियों से दिलवाकर सम्मान कराया । सम्मानित भामाशाहों में लव कुमार महेश्वरी , सुधीर शर्मा, विनोद कुमार त्रिपाठी, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, भानु नरेंद्र केलानी, ईटड़िया भूतपूर्व सरपंच महावीर प्रसाद नायक,पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी आदि उपस्थित थे । समाजसेवी एवं भामाशाह राजेंद्र चौरडिया द्वारा विद्यालय को वाटर कूलर भेंट किया गया भामाशाह सुधीर शर्मा ने प्रतिवर्ष 11000 रुपए की राशि विद्यालय को प्रदान करने की घोषणा की। प्रधानाचार्य शिमला शर्मा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार शर्मा एवं अमित आत्रेय ने किया । विद्यालय के शिक्षक दिनेश शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यापित किया।विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव गोविंदराम लोहार, गोपाल राजपुरोहित,परमानंद शर्मा, गोपाल भील , कृष्ण पाल सिंह राठौड़, कमल शर्मा ,विनोद बैरवा , मनोहर गर्ग सहित अभिभावकगण मौजूद थे ।