पूर्बिया समाज युवा शक्ति का रक्तदान शिविर राशमी में कल
शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चंद्र सेरसिया।
पूर्बिया समाज युवा शक्ति का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राशमी पर आयोजित होगा। समाज के राजू पूर्बिया राशमी ने बताया कि बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है, शिविर शाम तक चलेगा। पूर्बिया ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए रक्त जुटाने को यह प्रयास किया जा रहा है। रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। यह सिर्फ रक्तदान से ही पूरा किया जा सकता है। हर व्यक्ति की जिंदगी महत्वपूर्ण है। इसलिए रक्तदान करना जरूरी है। रक्तदान के लिए थोड़ा से समय निकालिए।
ब्लड डोनेट करने से पहले करें ये तैयारी :
सुबह पानी जरूर पीएं।
नाश्ता जरूर करें।
कोई दवा लेते हैं तो उसे जरूर खाएं और रक्तदान से से पहले डॉक्टर को बताएं।
डोनेशन से पहले फॉर्म में पूरी जानकारी भरें।
18 से 65 साल की उम्र का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति ब्लड दे सकता है।
90 दिन पहले ब्लड दिया है तो भी आप कैंप में कर सकते हैं रक्तदान।