श्री हनुमान जन्मोत्सव पर करंट वाले बालाजी मंदिर में माता अंजनी द्वारा हनुमान जी को लड्डू खिलाते हुए विशेष श्रंगार।
शनिवार, 12 अप्रैल 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर वार्ड न. 7 व 8 हाऊसिंग बोर्ड, जोरावरपुरा के मुख्य मंदिर श्री करंट वाले बालाजी में संध्या आरती के बाद धर्मप्रेमियों द्वारा बालाजी महाराज की जोत गाजे बाजे के साथ दोनों वार्डो में निकाली गई मंदिर पुजारी परमेश्वर दाधीच ने बताया कि शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रम जारी है, जिसमें प्रातः हनुमान जी के मन्दिर में अभिषेक व माता अंजनी बाल हनुमान को लड्डू खिलाते हुए विशेष शृंगार के साथ चौला व ध्वजा चढ़ाया जाया एवं शाम को 7.30 बजे महाआरती, 8 बजे वार्ड की महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा और बाद में प्रसाद वितरण किया जायेगा। धर्मप्रेमी कुलदीप आचार्य ने सभी धर्मप्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में आने का निवेदन किया। इस दौरान वार्ड निवासी परमेश्वर दाधीच, सम्पत लाल गर्ग, श्याम शर्मा, सुरजाराम कुमावत, महादेव जाट, अभिषेक शर्मा, छोटू सिंह , राजेश मीणा, राजेश पारीक, गणपत , अमन, महिला शक्ति सहित मौजूद थे।