श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य कलश यात्रा, वाहन रैली एवं परिचय सम्मेलन पीसांगन में शनिवार को
शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य कलश यात्रा एवं वाहन रैली तथा वैष्णव समाज का परिचय सम्मेलन शनिवार को पीसांगन में आयोजित होगा। श्री वैष्णव नागा मंडल समिति के अध्यक्ष अशोक वैष्णव ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव पर संत श्री शत्रुध्न जी महाराज सांवरिया सेठ दांतडा के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा, वाहन रैली, वैष्णव समाज का परिचय सम्मेलन सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें केन्द्रीय मंत्री, राजस्थान सरकार के मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, वैष्णव समाज के पदाधिकारी, सहित गणमान्यजन भाग लेंगे। श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी व परिचय सम्मेलन दोपहर एक बजे से शाम चार बजे आयोजित होगा।