-->

Deal today
जगत् जननी 'बाड़ी माँ ' फिल्म का भव्य डिजिटल प्रीमियर बड़ी स्क्रीन पर।

जगत् जननी 'बाड़ी माँ ' फिल्म का भव्य डिजिटल प्रीमियर बड़ी स्क्रीन पर।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान की पावन धरा पर बाड़ी माता के इतिहास,चमत्कार और गुरुदेव श्री चुन्नीलाल जी टाक के जीवन एवं गौ सेवा पर आधारित फिल्म "जगत जननी बाड़ी मां" का भव्य डिजिटल प्रीमियर यूट्यूब पर  वयोवृद्ध कर्मकांड भास्कर पंडित आचार्य श्री नथमल जी पुरोहित बीकानेर , गुरु मां सावित्री देवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के तिवाड़ी खारी ग्राम गुलाबपुरा, सुमन भुआ,रामस्वरूप  मेवाड़ा प्रधानाचार्य प्रमिला रासलोत प्रेमचंद मेड़तवाल( सिरकाली) के सानिध्य में श्री बाड़ी माता तीर्थ धाम पर  संपन्न हुआ। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। कृष्ण कन्हैया पराशर द्वारा लिखित एवं निर्देशित इस फिल्म ने भक्तों के दिलों को छू लिया है और कृष्ण कन्हैया ने इस फिल्म का निर्देशन ऐसे किया जिन्होंने गुरूजी को देखा हुआ था मानो उन्हें इस फिल्म को देखकर ऐसा महसूस हुआ कि वह उस दौर में पुनः लौट गए हो जहां गुरूजी उन्हें बाड़ी माता के चमत्कार बताया करते थे। फिल्म में दिखाए गए बाड़ी माता के चमत्कार और गुरुदेव की गौ सेवा के प्रेरणादायक प्रसंगों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।  फिल्म के रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे कई भक्तों ने इसे देखा और इसकी प्रशंसा कर रहे हैं। असंख्य भक्तो का मन है की इस फिल्म का सिक्वल बने। और चैत्र नवरात्रि के इन शेष दिनों में इस फिल्म को बाड़ी माता मंदिर परिसर में भी भव्य LED स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, ताकि भक्तगण इस दिव्य कहानी से सजी इस फिल्म का आनंद ले सकें। फिल्म की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में बाड़ी माता भक्त मंडली और आये हुए विशिष्ट अतिथियों ने निर्देशक कृष्ण कन्हैया पराशर और  गुरुदेव श्री चुन्नीलाल जी टाक का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज नायर को शानदार कार्य के लिए ऊपरना पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ अन्य भक्त लोग जिन्होंने किरदार निभाया अजय शर्मा (व्याख्याता) सेवानिवृत्ति कृषि सुपरवाइजर रतन लाल चौधरी, महावीर जलवानिया, कैलाश शर्मा, राजेंद्र, भरत  , रौनक ने किरदार निभाया सभी को सम्मानित किया गया, यह फिल्म न केवल भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक यात्रा साबित हो रही है, बल्कि इसमें दिखाए गए संदेश भी समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। यदि आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो तुरंत यूट्यूब पर देखें और बाड़ी माता के अलौकिक चमत्कारों की अनुभूति कर सकते हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article