भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा सदर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के एक बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दाथल गांव के पास एक फार्म हाउस पर छापा मारकर इस गैरकानूनी गतिविधि को अंजाम दे रहे आरोपियों को पकड़ा।
छापे के दौरान पुलिस ने आरोपियों से एक लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, एक फॉर्च्यूनर कार, एक अन्य कार और 78,500 रुपये की नकदी जब्त की। यह ऑपरेशन सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार बिश्नोई की अगुवाई में किया गया, जिन्हें मुखबिर से इस गतिविधि की जानकारी मिली थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 40 वर्षीय राधेश्याम (देवीलाल जाट), 30 वर्षीय रिजुल राठी (घीसु राठी), 21 वर्षीय राधेश्याम (रामचंद्र बैरवा), 24 वर्षीय राहुल (जगदीश सुथार) और 35 वर्षीय कैलाश (गिरधारी चौधरी) शामिल हैं।
पुलिस ने धारा 318(4), 61(2), बीएनएस 66(ग), 66(घ), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और 3/4 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी गैरकानूनी हरकतों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बार फिर ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट पर प्रहार करते हुए अपनी सक्रियता का परिचय दिया है। अब पुलिस इस नेटवर्क के बड़े कनेक्शनों की तहकीकात कर रही है।