भीलवाड़ा पुलिस ने 5 साल से फरार ₹15,000 इनामी महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया
भीलवाड़ा पुलिस ने 5 साल से फरार ₹15,000 इनामी महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया
भीलवाड़ा, 10 अप्रैल 2024: हमीरगढ़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक बड़े ड्रग तस्करी मामले में 5 साल से फरार चल रही ₹15,000 की इनामी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
5 मार्च 2020 को हमीरगढ़ थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोका था। कार में सवार मोहसिन खान, फिरोज खान और जरीना बेगम के पास से 68 ग्राम मेथाइलीन डायऑक्सी एम्फेटामाइन (एमडीए) पाउडर बरामद हुआ था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
मुख्य आरोपी 5 साल से थी फरार
इस मामले की मुख्य आरोपी कौशर खान (45) को ड्रग सप्लाई करने का आरोप था, लेकिन वह पुलिस से छुपती रही। भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹15,000 का इनाम घोषित किया था।
एसपी यादव के निर्देश पर सदर डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई की देखरेख में हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर की टीम ने अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से कौशर खान को गिरफ्तार कर लिया।
भीलवाड़ा पुलिस का कहना है कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह सफलता मिली है। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
#भीलवाड़ा #ड्रगतस्करी #पुलिसकामयाबी #गिरफ्तारी