--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
अवैध खनन पर भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कारवाई , लगभग 225 अवैध बजरी के डंफर के स्टाक को किया जप्त

अवैध खनन पर भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कारवाई , लगभग 225 अवैध बजरी के डंफर के स्टाक को किया जप्त

 भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अवैध बजरी खनन और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों के बाद भीलवाड़ा पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आसींद क्षेत्र की खारी नदी के आसपास छापेमारी कर 225 अवैध बजरी लदे डंपरों का स्टॉक जब्त किया है।


मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद तेज हुई कार्रवाई

हाल ही में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसी के तहत भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर एक विशेष टीम ने आसींद विधानसभा क्षेत्र में खारी नदी के किनारे छापा मारा। इस ऑपरेशन में हुरड़ा तहसीलदार, गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।


अवैध खनन में शामिल पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई

अवैध बजरी खनन में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की शिकायत मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने गोपनीय जांच कराई, जिसके बाद मंडपिया चौकी प्रभारी एएसआई और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया।


नदियों का अवैध दोहन, ग्रामीणों ने उठाई आवाज

भीलवाड़ा जिले से बनास, कोठारी, खारी और मानसी नदियां गुजरती हैं, जहां अवैध बजरी खनन का कारोबार लंबे समय से चल रहा था। ग्रामीणों ने सरकार के टोल-फ्री नंबर पर लगातार शिकायतें कीं, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। अब बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।


इस कार्रवाई से साफ है कि प्रशासन अब अवैध खनन रोकने के लिए गंभीर है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article