विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डॉ अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में 223 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
सोमवार, 7 अप्रैल 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा में विजन इंडिया वेलफेयर सोसाईटी द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में 223 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ । सोमवार को आयोजित
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सन्तो व मातृशक्ति की मौजूदगी में डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया गया । शिविर में समाजसेवी कैलाशचंद शर्मा ने 58 वीं बार रक्तदान कर रक्तदाताओ को प्रेरणा दी । शिविर में पूर्व मंत्री रामलाल जाट व पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में एसएमएस जयपुर व शेखावाटी जयपुर हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारियों व चिकित्सा टीम के सहयोग से रक्त संग्रहित किया गया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर लड्ढा, जितेंद्र नागर, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष रामधन जाट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारिक, अशोक मोर्या, विनोद पुरोहित, राईस मो कुरेशी, सलीम बाबू सहित कई मौजूद थे।