रक्तदान महादान... रक्तदान शिविर में 101 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट
शनिवार, 12 अप्रैल 2025
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चंद्र सेरसिया।
रक्तदान महादान माना गया है। इसी के चलते हनुमान जन्मोत्सव पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्बिया समाज युवा शक्ति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पूर्बिया समाज और रक्तदाताओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राजू पूर्बिया राशमी ने बताया कि शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। यह अभियान न केवल स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने का आह्वान है, बल्कि यह जीवन बचाने और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने की एनर्जी की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है। जब किसी को रक्त की जरूरत होती है तो यह नहीं पूछा जाता है कि तुम किस जात या धर्म के हो, गरीब हो या अमीर हो । यह समानता का प्रतीक है एवं जीवन दान देने का कार्य है । रक्तदान शिविर समाज सेवा और मानवता की दिशा में एक सराहनीय कदम है। ऐसे शिविर न केवल जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाते हैं कि रक्तदान एक महादान है।