
थाने में नहीं मनाई होली, DJ थाने से बैरंग लौटा
फूलियाकलां । राजस्थान में मांगों को लेकर सरकार की अनदेखी से नाराज पुलिस कर्मचारियों ने शनिवार को होली का बहिष्कार किया। इसको लेकर धुलंडी के अगले दिन थानों से बाहर आने वाले फिल्मी गीतों मौज मस्ती में ठुमके लगाने की आवाज़ इस बार मौन रही।
जिले के फूलियाकलां थाने में जहां होली मनाने को लेकर थाने में डीजे मंगवाया गया वहीं कुछ देर बाद उसे वापस लौटा दिया।
जानकारी में सामने आया कि पुलिस कर्मियों ने इस त्यौहार को मानने से इनकार कर दिया उनका कहना है कि सभी पुलिसकर्मी अपनी मांगों को पूरा नहीं किए जाने को लेकर खुश नहीं है। सरकार द्वारा उनकी जायज मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा जिसको लेकर इस तरह का बहिष्कार किया गया।
गौरतलब है की राजस्थान में पुलिस कर्मी लगातार कांस्टेबल की ग्रेड पे ₹3600 करने कांस्टेबल से निरीक्षक तक के पदोन्नति करने, नफरी बढ़ाने, ड्यूटी एलाउंस अतिरिक्त ₹5000 मासिक रिस्क अलाउंस देने, साप्ताहिक अवकाश वर्दी भत्ता देने सहित कई मांगे की जा रही है।
माना जा रहा है कि प्रदेश भर में कुछ एक जगह को छोड़कर थानों में पुलिस कर्मियों ने होली का बहिष्कार किया है।