
खेड़ा पालोला में प्रेरणा दिवस का आयोजन: विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प और व्यक्तित्व विकास का संदेश
फूलियाकलां: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला में प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नो बेग डे के अवसर पर किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गोपी लाल चौधरी की अध्यक्षता और समाजसेवी रतनलाल काबरा के मुख्य अतिथ्य में विद्यार्थियों को प्रेरणा और मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल और प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि रतनलाल काबरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे दृढ़ संकल्प और मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा अपने कार्य और व्यवहार से अपने व्यक्तित्व का विकास करें।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला जागृति के लिए मीना खटीक द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक निकिता उपाध्याय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। महिला जागरूकता में विशेष योगदान के लिए सुशीला शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। साथ ही, प्रधानाचार्य प्रकाश त्रिपाठी की पदोन्नति पर उन्हें बधाई दी गई।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ और समाज में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।