-->

Deal today
जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने उपकारागृह का किया निरिक्षण‌।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने उपकारागृह का किया निरिक्षण‌।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के जेल बंदी अभियान के तहत शुक्रवार को जिला एवम् सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा  अभय जैन ने गुलाबपुरा उपकारागृह का निरीक्षण किया । उपकारागृह में बंदियों की जानकारी, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित बंदियों के लिए कानूनी सेवा, बिजली, पानी, खाना आदि व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान  विशाल भार्गव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाडा,  नगेंद्र सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा, विनोद कुमार वाजा अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश गुलाबपुरा, पुलकित शर्मा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , गुलाबपुरा, वरिष्ठ सहायक भीलवाड़ा  मनोज व्यास, उपकारागृह प्रभारी  ओमप्रकाश शर्मा, तालुका सचिव श्रीमती सुनीता चौधरी, पैनल अधिवक्ता  मोहम्मद शरीफ गौरी,  भानु प्रताप कैलानी,  कुदरत अली, पीएलवी  राजेंद्र जोशी,  किशोर राजपाल, श्रीमती वन्दना व्यास आदि मौजूद रहे। न्यायालय परिसर में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित मीटिंग की गई। इसी दौरान बार एसोसियेशन अध्यक्ष  ललित धनोपिया एवं सदस्य अधिवक्तागण गुलाबपुरा द्वारा सेशन न्यायाधीश का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कोर्ट परिसर एव चौराहे पर विधिक जागरूकता वाले फ्लेक्स/बोर्ड लगाये गये ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article