चेटीचंड महोत्सव के तहत सिंधी समाज द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर शुरू।
मंगलवार, 25 मार्च 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री सिंधी पंचायत सेवा समिति एवं सिंधी नवयुवक मंडल के तत्वाधान में सप्त दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ एसटीसी क्वार्टर में सिंधी पंचायत अध्यक्ष जीवत राम मैठाणी ,योग गुरु एवं थैरेपिस्ट हेमंत आर्य, डॉ दीप्ति, पुरुषोत्तम नवाल एवं राखी गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
इस अवसर पर सिंधी पंचायत से किशोर राजपाल, सुगन चंद जैसवानी,हरीश गनवानी , सुनील मैठाणी ,गुलशन हेमनानी, नंदलाल तीर्थवानी एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।
नवयुवक मंडल से प्रकाश किशनानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25, 26, 27 मार्च को समस्त नगर वासियों के लिए योग गुरु हेमंत आर्य के सानिध्य में stc क्वार्टर के प्रांगण में तीन दिवसीय योग शिविर प्रातः 5:30 से 7:30 के मध्य लगाया गया है, साथ ही योग थेरेपी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर 5:00 बजे से 6:30 के मध्य सिंधु भवन में सभी नगर वासियों के लिए आयोजित किया जा रहा है।