-->

Deal today
गुलाबपुरा क्रय विक्रय सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन आयोजित।

गुलाबपुरा क्रय विक्रय सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन आयोजित।

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्रय विक्रय  सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन एवं साधारण सभा की बैठक कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित की गई । वार्षिक अधिवेशन में वर्ष 2016-17 से लेकर वर्ष 2023 24 तक के आय व्यय व लाभ के लेखा विवरण  प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित  सदस्यों ने अनुमोदन कर पारित कर दिया । वार्षिक अधिवेशन में क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष रामधन जाट ,व्यवस्थापक जीतेंद्र  मालपानी ने वार्षिक अधिवेशन में आए सभी अतिथियों  सदस्यों का स्वागत किया तथा बैठक में समिति के 2016 - 17 से 2023- 24 के  लाभांश वितरण तथा अन्य समिति हित में प्रस्ताव रखे जिसे पारित कर दिया। वार्षिक अधिवेशन  स्थल पर  पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने  समिति सदस्यों  व किसानों से बात चीत करते हुए कहा कि क्रय विक्रय सहकारी समिति ग्राम सेवा  समिति पंचायत राज से सतत जुड़े रहे तथा जागरूक रहें। सहकारी समितियां लाभ कमाने के लिए नहीं है।  सभा को पूर्व विधायक  हगामी लाल मेवाड़ा, पंचायत समिति प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, पूर्व  उप जिला प्रमुख गजमल जाट, संचालक मंडल सदस्य गोपाल लाल जाट ने  भी  विचार व्यक्त किए।  बैठक में समर्थन मूल्य पर किसानों का माल प्राथमिकता  से खरीदे व इफको  प्रतिनिधि लाला राम ने कृषकों को खाद के उपयोग कैसे करें के बारे में जानकारी दी।   गुलाबपुरा क्रय विक्रय सहकारी समिति की स्थापना 19 जून 1965 में हुई थी। वार्षिक अधिवेशन में क्रय विक्रय सहकारी समिति के  उपाध्यक्ष गोपाल नाथ योगी, सदस्य दलीचंद गुर्जर , ऋषिराज सिंह, गोपाल जाट , घासीराम जाट, रंगलाल जाट, केदार बैरवा ,अर्चना शर्मा व वंदना काल्या के प्रति निधि, अधिवेशन  में  पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेशवानी , महावीर लढ़ा, फतेह सिंह सोलंकी, जितेंद्र नागर ,पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव, पूर्व  अध्यक्ष अमर सिंह मेड़तवाल व सहकारिता विभाग के अधिकारी गण सहित  उपस्थित थे। बैठक का संचालन समिति सदस्य सलीम कुरैशी ठेकेदार  ने किया तथा समर्थन मूल्य पर माल बेचने के बारे  में जानकारी   दी तथा आ रही समस्या  से  अवगत कराया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article