संगीतमय श्री राम कथा की शुरुआत रविवार को भव्य शोभायात्रा के साथ होगी।
शनिवार, 29 मार्च 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन रविवार से लक्ष्मी विहार कोलोनी अजमेर रोड़ मदनगंज किशनगढ़ में शुरू होगी। कथा के आयोजक अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कथा की शुरुआत भव्य शोभायात्रा के साथ होगी व कथा का वाचन कथा व्यास पातालपुरी पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित श्री मद् जगतगुरु नरहर्यानंद द्वाराचार्य श्री बालक देवाचार्य जी महाराज काशी द्वारा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक की जायेगी। कथा सात अप्रेल तक चलेगी।