
भीलवाड़ा में उद्यम स्थापना के लिए जिला कलेक्टर का नवाचार, युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर
25 मार्च तक आवेदन करें और उठाएं सरकारी योजनाओं का लाभ
भीलवाड़ा, 06 मार्च। जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधु ने एक नवाचारी पहल शुरू की है। इसके तहत जिले के युवाओं को स्वरोजगार और उद्यम स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया, डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित-आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, और राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को 25 मार्च, 2025 तक अपने प्रोजेक्ट प्रस्ताव जमा करने होंगे।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक, के.के. मीना ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार यह पहल जिले में रोजगार के नए अवसर सृजित करने और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इच्छुक युवा, बेरोजगार, उद्यमी और व्यापारी जो अपना स्वयं का उद्योग, व्यवसाय या दस्तकारी उद्यम स्थापित करना चाहते हैं, वे अपने प्रोजेक्ट प्रस्ताव और आवेदन पत्र Idm.bhilwara@bankofbaroda.com और dicbhilwara@rajasthan.gov.in पर जमा कर सकते हैं।
जिला प्रशासन, लीड बैंक और जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के विशेषज्ञों की एक पैनल द्वारा प्राप्त प्रोजेक्ट प्रस्तावों की जांच की जाएगी। चयनित प्रोजेक्ट्स को अप्रैल महीने में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में राज्य और केंद्र सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जोड़कर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा, इच्छुक आवेदक लीड बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय (मोबाइल नंबर: 8094007112) और जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के उपायुक्त राहुलदेव सिंह (मोबाइल नंबर: 9982013376) से संपर्क कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा उद्यम स्थापना में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
क्यों है यह पहल महत्वपूर्ण?
भीलवाड़ा जिले में युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल बेरोजगारी कम होगी, बल्कि जिले के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
कैसे करें आवेदन?
अपना प्रोजेक्ट प्रस्ताव और आवेदन पत्र Idm.bhilwara@bankofbaroda.com और dicbhilwara@rajasthan.gov.in पर जमा करें।
अंतिम तिथि: 25 मार्च, 2025
संपर्क: लीड बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय (8094007112) और जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त राहुलदेव सिंह (9982013376)।
भीलवाड़ा में उद्यमिता को मिलेगा नया आयाम, युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के नए द्वार।
#भीलवाड़ा #स्वरोजगार #उद्यमिता #जिला_कलेक्टर #राजस्थान_सरकार #प्रधानमंत्री_योजनाएं #रोजगार_अवसर