-->

Deal today
फूलियाकलां में सरसों की फसल की चोरी, किसान को 2 लाख रुपये का नुकसान

फूलियाकलां में सरसों की फसल की चोरी, किसान को 2 लाख रुपये का नुकसान

 फूलियाकलां । फूलियाकलां थाना क्षेत्र के कनेछनकलां पटवार हल्का में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां देर रात खेत से सरसों की फसल को थ्रेसर से निकालकर भूसे सहित चोरी कर लिया गया। इस घटना से किसान को लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने फूलियाकलां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।

रविवार को फूलियाकलां थाने में गेगवा गांव निवासी कैलाश चंद्र कुमावत पिता कन्हैयालाल कुमावत ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, कनेछनकलां पटवार मंडल के खसरा नंबर 150 रकबा 1.42 हेक्टेयर और खसरा नंबर 151 रकबा 1.11 हेक्टेयर में उनके पिता कन्हैयालाल कुमावत के नाम से खातेदारी भूमि है। इस भूमि पर सरसों की फसल की बुवाई की गई थी। फसल पक जाने के बाद परिवार ने इसे काटकर खेत में ही एक जगह इकट्ठा कर रखा था, ताकि इसे निकाला जा सके।


कैलाश चंद्र ने बताया कि जब वे शनिवार सुबह फसल निकालने के लिए मशीन लेकर खेत पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि उनकी फसल को अज्ञात व्यक्तियों ने थ्रेसर से निकालकर भूसा सहित चोरी कर लिया था। खेत में ट्रैक्टर के टायरों के निशान मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने रात में थ्रेसर लाकर फसल को निकाला और ले गए।

कैलाश चंद्र ने बताया कि इस चोरी से उन्हें लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यह फसल उनके परिवार की आजीविका का मुख्य स्रोत थी और इसकी चोरी से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

पीड़ित किसान की रिपोर्ट पर फूलियाकलां थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article