-->

Deal today
शहीद दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

शहीद दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा में शहीद दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित हुआ। भारत देश के वीर सपूत शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की पुण्यतिथि के उपलक्ष पर भगत मंडली ग्राम पंचायत आंगूचा एवं ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित रक्त अर्पण श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का शुभारंभ रक्तदान प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी ,सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, HZL इंटक के महेंद्र सोनी, जीएसएस अध्यक्ष दलीचंद गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य लाजवंती जायसवाल ,समाजसेवी विजय जायसवाल, गजमल गुर्जर ,मूलचंद गुर्जर ने देश के महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों के छायाचित्र के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र सहित ग्राम आगूचा के युवा समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल जयसवाल ने चित्तौड़ से रक्त वीरों को स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु भेजकर शिविर को सफल बनाया। चित्तौड़ से आने वाले रक्त वीरों ने स्मारक पर शहीद ए आजम भगत सिंह को माल्यार्पणकर एवं पुष्पांजलि अर्पित की। रक्तदान शिविर में भारत माता की जय ,रक्तदान महादान, वीर शहीद अमर रहे जैसे नारे गूंजया मान रहे। पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल एवं बाबा रामदेव सेवा समिति के पदाधिकारी ने शिविर का अवलोकन किया एवं रक्त वीरों का उत्साहवर्धन किया। प्रधान राठौड ने वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर संस्था के पदाधिकारीयो का ऐसे पुनीत एवं मानव हितार्थ कार्य के लिए धन्यवाद दिया एवं युवा साथियों को ऐसे पुण्य कार्यो से जुड़ने की अपील की। भगत मंडली संस्था के पदाधिकारीयो ने सभी व्यक्ति वीरो एवं शिविर में पधारे हुए वरिष्ठ जनों का धन्यवाद एवं आभार जताते हुए बताया कि प्रतिवर्ष शहीदों को रक्त अर्पण श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर लगाए जाता हैं‌‌। रक्तदान शिविर में 105 रक्त यूनिट संग्रह हुआ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article