-->

Deal today
गुलाबपुरा में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता क्लीनिक का विधायक सांखला ने किया शुभारंभ।

गुलाबपुरा में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता क्लीनिक का विधायक सांखला ने किया शुभारंभ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नं 4 में  शहरी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर जनता क्लीनिक का शुभारंभ मुख्य अतिथि  विधायक जब्बरसिंह साँखला ने फ़ीता काट के किया।  विधायक सांखला के पहुंचने पर वार्डवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ  स्वागत किया।  जनता क्लीनिक में प्राथमिक उपचार की 21  तरह की दवाईयां मुफ़्त में मिलेगी, जहां पर चिकित्सक एवं नर्सेज सहित चिकित्सा विभाग के स्टाफ प्रतिदिन सेवा देने से जनता को लाभ मिलेगा। विधायक सांखला ने कार्यक्रम में कहा कि सरकार की जनकल्यांकारी योजनाऐ आमजन के लिए कारगर साबित हो रही है एवम् चिकित्सा विभाग के सीएमएच्ओ सीपी गोस्वामी से गुलाबपुरा में सोनोग्राफ़ी की सुविधा दो दिन की जगह तीन दिन करवाने की घोषणा करवाई गई है तथा शहर की जनता को सोनोग्राफी के रूप में अब 3 दिन सुविधा मिलेगी सकेगी। विधायक सांखला ने कहा कि गुलाबपुरा में आने वाले बजट में भी कई सौग़ात मिलेगी । इस दौरान भामाशाह समाजसेवी विनोद त्रिपाठी,  भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्रचन्द चपलोत , तहसीलदार रणवीर सिंह, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, बीसीएमएचओ डॉक्टर सौरभ गुप्ता,गुलाबपुरा सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विजयसिंह राठौड़,पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव,भाजपा ओबीसी जिला मंत्री महेंद्र सिंह चुंडावत,युवा मोर्चा जिला मंत्री पीयूष मेवाड़ा,लड्डू बना रूपाहेली,फ़लामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत,महामंत्री मनोज तोषनीवाल,भाजपा उपाध्यक्ष विकास आचार्य,जितेंद्र शर्मा,पार्षद रोहित चौधरी,विजयसिंह पंवार ,मनोज सिंह सिसोदिया,कृष्ण गोपाल त्रिपाठी,अरिहंत जैन,तेजेन्द्र सिंह  खंगारोत,गोपाल सिंह,रविशंकर, गोपाल गोस्वामी,शिवराज, सुरेंद्र सिंह,रामावतार ,भँवर गोस्वामी,बालचंद जोशी,अंकित शर्मा, प्रमोद आचार्य,अनिल साहू, चन्द्रशेखर मेवाडा, भँवर वैष्णव सहित वार्डवासी मौजूद थे।  वार्ड पार्षद प्रियंका त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article