राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फैडरेशन शाखा के अध्यक्ष बने घनश्याम रेगर।
बुधवार, 19 फ़रवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका कर्मचारी संघ राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन शाखा गुलाबपुरा के अध्यक्ष घनश्याम रेगर एवं महामंत्री प्रांशु पारीक व संरक्षक अजय पाल सिंह सहायक अभियंता बने। फैडरेशन शाखा गुलाबपुरा की बैठक नगर पालिका गुलाबपुरा के सभागार में हुई, बैठक राजस्थान नगर पालिका फेडरेशन के प्रांतीय संरक्षक रिछपाल सिंह चौधरी एवं नंदकिशोर पारीक की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से स्थानीय शाखा का निर्वाचन हुआ। इस दौरान पालिका कार्मिक अलादीन मिरासी, नवल चंद्र बैरवा, सत्यनारायण जाट, रामदयाल वर्मा, सज्जन सिंह, मनोज सिंह, रमन भक्त, राजेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, आनंद वैष्णव, रामलाल, सहित मौजूद थे।