बाड़मेर शिव विधानसभा विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का गुलाबपुरा में सैकड़ों राजपूत सरदारों ने गर्मजोशी से किया स्वागत अभिनंदन।
शनिवार, 8 फ़रवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बाड़मेर शिव विधानसभा के विधायक रविंद्र सिंह भाटी का बिजयनगर, गुलाबपुरा हुरडा में जगह जगह किया राजपूत सरदारों ने स्वागत। गुलाबपुरा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में राजपूत सरदारों व सर्व समाज के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शिव विधायक भाटी जयपुर से शाहपुरा एक कार्यक्रम में भाग लेने जाते समय गुलाबपुरा मेवाड प्रवेशद्वार पर पहली बार अल्प प्रवास के दौरान महाराणा प्रताप सर्किल पर रुके थे, जहाँ सैकड़ों महासभा के पदाधिकारियों, राजपूत सरदारों ने तलवार भेट कर साफा मालाऐ पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। शिव विधानसभा विधायक भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं अनीति व अत्याचार के खिलाफ हमेशा मुखर होने की बात कही। इस दौरान हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, महासभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह जामोला, लड्डु बन्ना , मंगल सिंह रासेड, सरपंच महिपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, शंकर सिंह बराटीया, शिवसिंह राठौड़, शिवनाथ सिंह, गोपाल सिंह राठौड़, महिपाल सिंह चुंडावत इंदरजीत सिंह, किल्ली बन्ना, फतेह सिंह, देवी सिंह राठौड़, भूपेंद्र सिंह राठौड़ लंबा, दातार सिंह, भंवर सिंह नरूका, घनश्याम सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह ,जितेंद्र सिंह भंवर सिंह हाडा, भवानी सिंह, शक्ति सिंह डाबर, गोपाल सिंह, राज भंवर सिंह भाटी नगर ,वीरेंद्र सिंह गिरवर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।