तस्वारीया मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव विधायक सांखला के आतिथ्य में हुआ आयोजित।
बुधवार, 12 फ़रवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) तस्वारीया स्वामी विवेकानंद राजकीय माँडल स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला व विशिष्ट अतिथि हनुमंत सिंह राठौड़,भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे। अन्य अतिथियों में रामलाल खटिक,जिला परिषद सदस्य,भैरू लाल पाराशर,लड्डू बना,गणेश देवासी,पंचायत समिति सदस्य,कालूराम भांबी,महामंत्री भाजपा दीपक सेन,मंडल महामंत्री सत्येंद्र सिंह,देवी सिंह,लक्ष्मण गुर्जर उपसरपंच,एवं नाथू भील सरपंच प्रतिनिधि,शिक्षा विभाग प्रतिनिधि शिव कुमार टेलर एवं सुश्री कविता वैष्णव अन्य प्रतिनिधि एवं भामाशाह उपस्थित रहे! भाजपा हुरडा मंडल अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन आदर्शों को याद करते हुए कहा कि आपको भी जीवन में उनसे सीखना चाहिए एवं उन्ही के नाम से यह विद्यालय संचालित हो रखा है! विधायक जब्बर सिंह ने भारत माता के जयकारे के साथ विद्यालय के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया एवं विद्यालय के बच्चों के पानी के लिए दस दिन के भीतर बोरिंग-मोटर लगाकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की आश्वासन दिया एवं टॉयलेट्स के भी बहुत जल्द बनाने की घोषणा की ! कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में दानदाताओं एवं भामासाह का समान किया गया! प्रधानाचार्य मनीष गर्ग ने विद्यालय सत्र 2023-24 सभी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया की स्थानीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं दसवीं कक्षा की छात्रा दिव्यांशा ने 95 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉप किया एवं बाँरवी कक्षा में नीतू जाट ने टॉप किया,इन दोनों का अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रधानाचार्य ने सभी का आभार वक्त किया! कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र बराला, विकास कुमार, अशोक कुमार जाट, रविन्द्र कुमार मीणा,सुनील शर्मा,सुभाष मीणा,शारीरिक शिक्षक सुश्री मैना कुमावत,अजय सिंह राठौड़,रविन्द्र रत्नु,निर्मला गर्ग,मनभर वैष्णव,सांवर शर्मा,सुरेश कुमावत,चंदू लाल दरोगा,महावीर प्रसाद,गायत्री कंवर,सौरभ,अशोक नोगिया सहित मौजूद थे ।