जाट समाज द्वारा वीर तेजाजी महाराज की जन्म जयंती मनाई गई।
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय जाट समाज द्वारा वीर तेजाजी महाराज की जन्म जयंती पर ज्योति की शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। वीर तेजाजी के भक्तों द्वारा गुलाब बाबा की धूणी से शोभायात्रा शुरू की जो शहर के मुख्य मार्गो से व बाजार से होते हुए तेजाजी के स्थान जूना गुलाबपुरा पर पहुंची जहाँ तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान पार्षद ललित चौधरी, पूर्व पार्षद रामधन चौधरी, पंकज चौधरी, मुकेश चौधरी, तेजाजी के गोरला गोविंद जी, पुजारी पप्पू जी, पुखराज देशराज सहित कई युवा लोग व महिलाऐं मौजूद थे।