महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा महाकाल की विशाल भव्य शाही सवारी धूमधाम से निकाली गई, हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में बाबा महाकाल भक्त मंडल के तत्वावधान में बाबा श्री महाकाल की विशाल भव्य शाही सवारी व शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत श्री राधे कृष्णा महाकालेश्वर मंदिर भीलवाड़ा रोड से हुई जो श्री राम मंदिर के सामने से होते हुए भीलवाड़ा रोड बावड़ी चौराया मुख्य बाजार होते हुए श्री गांधी विद्यालय में पहुँच कर समाप्त हुई। बाबा महाकाल की शाही सवारी का भक्तों द्वारा शहर के विभिन्न चौराहे पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न झांकीयो व शिव बरात आकर्षण का केंद्र रही। बाबा महाकाल की शाही सवारी के दौरान श्री राधा महाकालेश्वर मंदिर , श्री राम मंदिर पुराना बस स्टैंड , बावड़ी चौराहा और वीर सावरकर चौराहे पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा श्री राम मंदिर के सामने और चार बत्ती चौराहा के स्थान पर मलखंभ का प्रर्दशन भी किया गया। भव्य शाही सवारी शोभायात्रा में महाकाल के तीन रूप,राधा कृष्ण दरबार,नरसिंह अवतार, बाहुबली संग वानर, काली माता के तीन स्वरूप व हरदोज मल्लख़म्ब अकेडमी छावनी कोटा द्वारा मुख्य चौराहों पर रोप व पोल मल्लख़म्ब द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं शोभायात्रा में बैंड बाजे , घोड़े,जयपुर नरेश खाटू श्याम जी की झांकी ,बाबा महाकाल की सवारी,भूत प्रेत,अलगोजे सहित विभिन्न कार्यक्रम शानदार आयोजित किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में शिव भक्तों की भीड़ साथ साथ चल रही थी। गांधी विधालय परिसर में शोभायात्रा का समापन हुआ। जहाँ बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आकर्षण का केंद्र इस बार गांधी विधालय में स्टेज कार्यक्रम रहा, जिसमे महादेव जटाधारी ग्रुप फतेहाबाद हरियाणा, सिरसा हरियाणा की नीलकंठ महादेव ग्रुप द्वारा आकर्षक लाइव झांकिया, महाकाल भस्म आरती, कृष्ण रासलीला, काली माता स्वरूप सहित कई तरह की प्रस्तुतियां दी गई तथा हरदोल मल्लखंब एकेडमी छावनी, कोटा द्वारा कई हैरतअंगेज करतब दिखाये गए। कार्यक्रम के अंत में बाबा महाकाल की महाआरती की गई। इस दौरान हजारों की संख्या में महाकाल के भक्त व शहर वासी मौजूद थे। पुलिस थानाधिकारी हनुमान सिंह चौधरी भी मय जाप्ता के मौजूद थे।