बिजयनगर ब्लैक मेल कांड के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने आक्रोश रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
सोमवार, 24 फ़रवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सर्व हिन्दू समाज ने बिजयनगर में हुए ब्लैक मेल कांड के विरोध में आक्रोश रैली शहर में निकाली व प्रर्दशन करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग उपखंड कार्यालय पहुँच कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी रोहित सिंह चौहान को सौंपा गया। इस दौरान कस्बा पुरी तरह से बंद था। संस्कार भारती के अरुण शर्मा ने कहा की, यह घ्रणित कार्य, योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र पूर्वक हिंदू समाज को बदनाम करने व समुदाय विशेष द्वारा हिन्दू समाज को नीचा दिखाने के उद्देश्य से सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है। जो किसी भी स्थिति में माफ नहीं किया जा सकता है। पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने कहा की विजयनगर में समुदाय विशेष के लड़कों द्वारा हिंदू समाज की छोटी-छोटी आठवीं दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं के साथ, मोबाइल पर क्लिपिंग बनाकर, शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान कर ब्लैकमेलिंग कांड को अंजाम दिया। और कई बच्चियों के भविष्य को समाप्त कर दिया। हिंदू समाज अब यह सब बर्दाश्त नहीं करने वाला है एवं विजयनगर के हुए इस घ्रणितकांड ने वर्षों पहले, अजमेर में हुए ब्लैकमेलिंग कांड की याद दिला दी, जिसे सुनकर ही रूह कांप जाती थी। गुर्जर ने कहा शांतिप्रिय समुदाय हिंदू समाज को कमजोर ना समझे,प्रशासन जान ले और समझ ले की जो भी व्यक्ति इस अनैतिक कार्य में लिप्त है उसे पकड़कर तुरंत प्रभाव से सजा दिलवाएं। सर्व हिन्दू समाज के सैकड़ों लोग हुरडा रोड़ महाराजा पेलेस में एकत्रित होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए बिजयनगर ब्लैक मेल कांड के दोषीयों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी नरेंद्र केलानी, बंसीलाल शर्मा हुरडा,सरपंच कैलाश चौधरी, बजरंग दल के आशीष दाधीच, हरीश शर्मा, रघुवीर वैष्णव, प्रवीण शारदा, किशोर राजपाल, राजू वर्मा, अमित आत्रेय, अशोक कुड़ी,एडवोकेट प्रदीप राका, अक्षय राज चौधरी, सुनील चौधरी व्यापार संघ अध्यक्ष ज्ञान कोठारी धर्मी चंद कावड़िया, गायत्री दाधीच, अध्यक्ष रंजना व्यास,ममता प्रजापत ,विकास पारीक , विकास मेवाडा ,गौतम आंचलिया,एडवोकेट गोपाल वैष्णव ,एडवोकेट अनिल वैष्णव, ओम दायमा, दीपक गर्ग, सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल राजनीतिक क्षेत्र सहित सर्व हिंदू समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता मातृशक्ति मौजूद थे।इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे।