समाज के उत्थान के लिए वैष्णव युवाओं की बड़ी पहल, परिक्षेत्र केकडी में युवा संगठन का हुआ गठन
रविवार, 23 फ़रवरी 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) समाज के उत्थान के लिए वैष्णव युवाओं की बड़ी पहल, परिक्षेत्र केकड़ी में युवा संगठन का गठन, जिसमें पवन कुमार कादेड़ा बने वैष्णव युवा संगठन के अध्यक्ष, समाज उत्थान के लिए हुई चर्चा व संगठन निर्माण, खेल प्रतियोगिता और परिचय सम्मेलन की बनी रूपरेखा। केकड़ी परिक्षेत्र के आगर बालाजी, बोगला में वैष्णव समाज के युवाओं का स्नेह मिलन और महासंगम संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में समाज के युवाओं की एकता, सामंजस्य और संगठन शक्ति देखने को मिली। बैठक में वैष्णव समाज को संगठित करने, उसकी दिशा-दशा तय करने और समाजहित में कार्य करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में वैष्णव युवा संगठन परिक्षेत्र केकड़ी का गठन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार रामकिशन वैष्णव गुलाबपुरा बिजयनगर वाले शामिल हुए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार कादेड़ा को जिम्मेदारी दी गई। उपाध्यक्ष के रूप में विनोद, सुमित सदारा, धर्मराज, राहुल पारा, अंकित, गोविंद, पंकज बोराडा और मोहित तस्वारिया को चुना गया। महासचिव के रूप में दिनेश रणजीतपुरा, कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित वैष्णव, प्रवक्ता के लिए गोविंद वैष्णव, मीडिया प्रभारी के रूप में सुरेश वैष्णव सापला को दायित्व सौंपा गया। संगठन मंत्री के रूप में सूर्य प्रकाश वैष्णव, राजेश वैष्णव और रौनक वैष्णव को जिम्मेदारी दी गई, जबकि प्रचार मंत्री की भूमिका खुश राज वैष्णव और तेजमल वैष्णव को सौंपी गई। महामंत्री पद पर भगवती सापला का चयन हुआ। संरक्षक के रूप में परमेश्वर टिलावत, राम अवतार वैष्णव, उमाशंकर चौसला, दिनेश वैष्णव खिड़की गेट, गणेश सरसड़ी गेट को नामित किया गया।
बैठक में युवाओं ने समाज को नई दिशा देने के लिए कई योजनाएं बनाई। खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगामी क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया, जिसमें सुमित वैष्णव सदारा को इस आयोजन की जिम्मेदारी दी गई। समाज की बेहतरी और युवा शक्ति को संगठित करने के लिए एक विशेष समिति के गठन का प्रस्ताव भी पारित किया गया। भविष्य में वैष्णव समाज के युवाओं को जोड़ने और संवाद बढ़ाने के लिए परिचय सम्मेलन, एवं सरकारी समिति बनाने का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई। इस आयोजन ने युवाओं की एकजुटता को और मजबूती प्रदान की। समाज में संगठन शक्ति और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की दिशा में यह महासंगम एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। सभी युवाओं ने समाज के विकास और नई योजनाओं को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण और सहयोग का संकल्प लिया।बैठक में सैकड़ो की तादाद में युवाओं ने भाग लिया जिनमें डॉक्टर बालकृष्ण वैष्णव, नवल वैष्णव कोटडी, हनुमान जूनियां, महावीर वैष्णव छगनपुरा, प्रकाश वैष्णव, मयंक वैष्णव, मोहित वैष्णव, बालमुकुंद सरसड़ी, विकास वैष्णव नासीरदा, मनोज बिजवाड़, अनिल वैष्णव नासिरदा, तेजमल वैष्णव, रौनक वैष्णव, विजय वैष्णव, दिनेश वैष्णव आदि युवा सम्मिलित हुए।