बिजयनगर में नाबालिग बच्चियों को ब्लैक मेल कर शोषण करने के मामले में आक्रोशित सर्व समाज के लोगों ने बाकी आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर बाजार बंद करवाये।
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) बिजयनगर शहर में नाबालिक बालिकाओं को प्रेम जाल में फंसाकर शोषण व ब्लैक मेल करने के मामले को लेकर आक्रोशित सर्व समाज द्वारा शुक्रवार को बिजयनगर बंद पूर्णता सफल रहा। सर्व समाज संघर्ष समिति की अगुवाई में हजारों की संख्या में लोगों ने चार बत्ती चौराहे पर धरना प्रदर्शन करके विरोध दर्ज करवाया। बिजयनगर में चाय थडी नाश्ता, सब्जी मंडी सहित सभी प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रहे।
बंद के दौरान सैकड़ो लोगों बाजारों में घूम-घूम कर नारे लगा रहें थे कि दोषियों को फांसी दो, मामले के मास्टरमाइंड आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। सर्व समाज संघर्ष समिति ने चार बत्ती चौराहे पर मसूदा एसडीएम कुलदीप सिंह शेखावत को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के एडिशन एसपी भूपेन्द्र शर्मा, डिप्टी राजेश कसाना, सज्जनसिंह ,थानाधिकारी करणसिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवानों का जाप्ता मौके पर मौजूद था।