-->

Deal today
श्रीराम शाखा के वार्षिकोत्सव पर रक्तदान शिविर आयोजित।

श्रीराम शाखा के वार्षिकोत्सव पर रक्तदान शिविर आयोजित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  की श्रीराम सयुक्त व्यवसाई शाखा के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में  श्री राम बस्ती (शास्त्रीनगर) में गृहे गृहे भारत माता पूजन अभियान के तहत हनुमान चालीसा श्री राम स्तुति के पश्चात भारत माता का आरती और पूजन का कार्यक्रम प्रतिदिन सायं  बस्ती के अलग-अलग घरों पर किया जा रहा था,  शनिवार को इस नियमित भारत माता पूजन और हनुमान चालीसा की पूर्णाहुति कार्यक्रम और श्री राम शाखा का वार्षिक उत्सव के रूप में सम्पन्न हुआ है l वार्षिक उत्सव के मुख्य वक्ता  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला गौ सेवा संयोजक गोविंद राम लोहार रहे l लोहार ने वर्तमान परिपेक्ष में भारत माता पूजन की आवश्यकता एवं भारतीय कुटुम्ब परिवार व्यवस्था को पुनः मजबूत करने की महती आवश्यकता बताई तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए पुनः गौ आधारित व्यवस्था की और लौटने का आग्रह किया l सर्व सम्मति से प्रतिदिन की आरती में प्राप्त होने वाली राशि श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर भेंट करने का निर्णय लिया गया l वार्षिक उत्सव की अगली कड़ी में रविवार को श्री महेंद्र सिंह राठौड़ राष्ट्रवादी कार्यकर्ता की पुण्य स्मृति में सेवा भारती के तत्वाधान मे श्री राम सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 66 यूनिट रक्त संग्रहित हुआl शिविर का शुभारंभ कृष्ण सिंह राठौड़ प्रधान पंचायत समिति हुरडा व नरेंद्र  केलानी खंड संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रामधन जाट अध्यक्ष सहकारी समिति, शंकर सिंह राठौड़ मुरायला वाले, धन सिंह राठौड़ ,कमल शर्मा, मुकेश गोस्वामी लांबा, पीयूष मेवाड़ा, सत्यनारायण तिवारी आदि प्रबुद्धजनों द्वारा किया गया l श्री राम बस्ती में यह पहला रक्तदान शिविर संपन्न हुआ जिसमें पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर व चेतन पेशवानी , हरीश शर्मा , बार अध्यक्ष ललित धनोपिया ,विकास आचार्य, सांवर नाथ योगी पालिका उपाध्यक्ष, एडवोकेट  प्रदीप रांका, पार्षद बलवीर मेवाड़ा ने शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया l हाल ही शास्त्री नगर में रात्रि कालीन गश्त के दौरान होमगार्ड सदस्य  नरेंद्र सोनी  द्वारा अपनी जान की बाजी लगाकर चोरों को पकड़ने का जो साहस दिखाया गया समस्त बस्ती वासियों द्वारा  नरेंद्र सोनी का  स्वागत सम्मान किया गयाl युवा रक्तदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया l  गृहे गृहे  भारत माता पूजन अभियान में एकत्रित हुई राशि 5100  श्री माधव गौ उपचार केंद्र को गौ सेवार्थ भेंट की गईl  महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा 66 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया l

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article