
कोठियां में वार्षिक उत्सव व स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम आयोजित
शनिवार, 15 फ़रवरी 2025
फूलियाकलां। क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठियां में वार्षिक उत्सव व स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक डा. लालाराम बैरवा एवं विशिष्ट अतिथि गुलाबपुरा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों और विद्यालय स्टॉफ को सम्मानित किया गया।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।