-->

Deal today
भीलवाड़ा विधायक कोठारी ने नवाचार: "विधायक आपके वार्ड" अभियान की शुरुआत की।

भीलवाड़ा विधायक कोठारी ने नवाचार: "विधायक आपके वार्ड" अभियान की शुरुआत की।

  बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी निरंतर जनता से कार्यालय पर जनसुनवाई करते हुए नजर आ रहे है।
तो कभी जनसंवाद तो कभी नए-नए नवाचार करके जनता की समस्या का समाधान कर रहे है। विधायक द्वारा एक नवाचार का शुभारंभ आज वार्ड नम्बर 59 में बैठक कर, विधायक आपके वार्ड" का किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विधानसभा क्षेत्र की जन समस्या का समाधान करने के लिए एक नया नवाचार किया है। इस अभियान का नाम *"विधायक आपके वार्ड"* है।  निरंतर हर वार्ड के लोगो के साथ बैठक कर समस्या सुनेंगे ओर अतिशीघ्र समस्या का समाधान करवाएंगे। विधायक आपके वार्ड अभियान के तहत प्रदेश व केंद्र सरकार की जनहित योजना की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता की समस्याएं सुनी। कोठारी ने युवाओं से नवाचार को बढ़ावा देने तथा नए शोध करने का आग्रह किया। वार्ड संख्या 59 में बैठक कर आमजन की समस्या सुनी, विधायक कोठारी ने जनता के हर विषयों को पूरा सुना, समझा व विधायक स्तर के सभी कार्य यूआईटी व विधायक कोष के माध्यम से करवाने का भरोसा दिलाया, साथ ही नगर निगम कार्य हेतु, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दौलत माली को जिम्मेदारी दी, निगम के कार्य निगम द्वारा करवाकर जनता को शीघ्र राहत प्रदान करें। इस दौरान विधायक के साथ आनंद चपलोत, शम्भू वैष्णव, बाबूलाल टाक, गजेंद्र सिंह राठौड़, कमल कोठारी के साथ ही वार्ड के कैलाश गग्गड, देवीलाल माली, कन्हैयालाल तेली, राकेश कसारा, सुरेश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दौलत माली, बुद्धि प्रकाश, श्याम, गणेश, महावीर सुथार, गोविंद जांगिड़, संजय शर्मा, प्रभात, छगन माली, जयलाल गुर्जर, प्रवीण सिखवाल, प्रवीण,  लक्ष्मीनारायण, विजय सिंह, अनिल धाकड़, गट्टाणी, जगदीश, प्रभात, शिव, ओमप्रकाश, मुरली, पुनीत, राकेश सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति व वार्डवासी उपस्थित थे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article