श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल ने शिवरात्रि पर्व शोभायात्रा में श्री गणेश जी को पधारने का दिया निमंत्रण।
बुधवार, 12 फ़रवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा आगामी 26 फरवरी बुधवार को शहर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा का निमंत्रण बुधवार को श्री गणेश जी भगवान को दिया। बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा इस बार महाशिवरात्रि को लेकर पिछले कई दिनों से भव्य तैयारिया चल रही है इस बार शोभायात्रा को और भव्य बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां चल रही है। जिसमें सिरसा हरियाणा की नीलकंठ महादेव ग्रुप द्वारा आकर्षक झांकियां ,बैंड बाजे हाथी घोड़े ,मलखम टीम ,खाटू श्याम जी की झांकी ,बाबा महाकाल की सवारी,भूत प्रेत,अलगोजे जैसे कई और भी कार्यक्रम इस शोभायात्रा में होंगे ,यात्रा का मार्ग श्री राधकृष्ण महाकालेश्वर मंदिर से दोपहर को आरम्भ करते हुवे श्री राम मंदिर, मंसापूर्ण बालाजी,भीलवाड़ा रोड़,बावड़ी चौराहा,चारभुजा मंदिर,मेन बाजार से होते हुवे श्री गांधी विधालय रहेगा। उक्त शोभायात्रा का समापन स्टेज पर श्री गांधी विधालय प्रांगण में सांस्कृतिक,देशभक्ति,भक्तिमय कार्यक्रम के साथ होगा। श्री गणेश निमंत्रण कार्यक्रम में एडवोकेट गोपाल वैष्णव, कमल शर्मा,हरीश शर्मा,रामकुमार चौधरी,गुड्डू सिन्धी,गोपाल दाधीच,सुनील तोषनीवाल ,हरीश गनवानी,महावीर जांगिड,सोनु व्यास,जगदीश चौबे, राजू वर्मा सत्यनारायण प्रजापत, पिन्टू वैष्णव,कुलदीप आचार्य सहित महाकाल भक्त मंडल मौजूद थे।