पीएम श्री बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।
शनिवार, 1 फ़रवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पीएम श्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह एवं पूर्व छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला व अध्यक्षता पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौड़, भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़ मौजूद थे। विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बालिका विद्यालय में बनने वाले 72 लाख के कक्षा कक्ष का शिलान्यास किया। संस्था प्रधान उर्वशी सिंह, उप संस्था प्रधान अंजू पोखरना सहित विधालय स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पूर्व छात्राओं का सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जिसमें बाहर से आये हुए सभी पूर्व छात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य रामलाल सोलंकी, विकास आचार्य, किरण सिंह, महेन्द्र सिंह जामोला, मंगल सिंह, पार्षद रोहित चौधरी, विजय सिंह पंवार, मनोज सिंह, अरिहंत जैन,तेजेन्द्र सिंह, पीयूष मेवाडा, लालचंद मेवाडा, दीपक सैन भामाशाह रफीक मोहम्म सहित मौजूद थे।