
विधायक पर जातिगत टिप्पणी करने तस्वीर जलाने के मामले में 5 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
विधायक पर जातिगत टिप्पणी करने तस्वीर जलाने के मामले में 5 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
शाहपुरा, 12 फरवरी। गुलाबपुरा निवासी संजय खटीक नाम के एक व्यक्ति ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट देते हुए शाहपुरा निवासी मुकेश कुमार तेली, रामचंद्र तिवारी, प्रदीप भारद्वाज, रामस्वरूप पांचाल व अन्य पर क्षेत्रीय विधायक लालाराम बैरवा पर जातिगत टिप्पणी करने पोस्टर जलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट में दर्शाया गया कि 9 फरवरी देर सायं त्रिमूर्ति चौराहे पर करीब 100, 150 लोग हाथ में मशाल लेकर त्रिमुर्ति चौराये पर भडकाउ भाषण देते हुए पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार एवं विधायक लालाराम बैरवा के खिलाफ गाली गलोच कर रहे थे। विधायक के पोस्टर के सामने मौम बत्ती जलाकर उनके श्रद्वाजंली दी। भीड में से उक्त व्यक्ति निकल कर लाला राम बैरवा को जातिगत गालियां देते हुए उनके पोस्टर पर जुतो की माला डाली, जुते से पिटने, मोमबत्ती से जलाने का कृत्य किया। शाहपुरा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 352,356(2) बीएनएस एवं 3 (आर) (एस ) एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश विश्नोई कर रहे है।