-->

Deal today
शाहपुरा में जिला बचाओ आंदोलन तेज: 28 फरवरी को काला दिवस और जेल भरो आंदोलन की तैयारी

शाहपुरा में जिला बचाओ आंदोलन तेज: 28 फरवरी को काला दिवस और जेल भरो आंदोलन की तैयारी

 

शाहपुरा में जिला बचाओ आंदोलन तेज: 28 फरवरी को काला दिवस और जेल भरो आंदोलन की तैयारी


शाहपुरा, 27 फरवरी 2024: राजस्थान सरकार द्वारा शाहपुरा के जिला दर्जे को समाप्त किए जाने के विरोध में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन तेज हो गया है। आंदोलनकारियों ने 28 फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाने और जेल भरो आंदोलन चलाने का फैसला किया है। इस दिन शाहपुरा बंद रहेगा और आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ रैली निकालकर गिरफ्तारियां देंगे।


जिला दर्जा समाप्त करने का विरोध

राजस्थान सरकार ने 28 दिसंबर 2024 को शाहपुरा के जिला दर्जे को समाप्त कर दिया था। इसके बाद से ही शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा ने बताया कि 57 दिनों से चल रहे इस आंदोलन के तहत शुक्रवार को काला दिवस मनाया जाएगा और शाहपुरा बंद रखा जाएगा।


रैली और जेल भरो आंदोलन

आंदोलन के संयोजक राम प्रसाद जाट ने बताया कि 28 फरवरी को सुबह 11 बजे महलों के चौक से उपखंड कार्यालय तक एक विशाल रैली निकाली जाएगी। इसके बाद आंदोलनकारी जेल भरो आंदोलन के तहत स्वेच्छा से गिरफ्तारियां देंगे।


वार्ड वासियों का धरना

गुरुवार को वार्ड नंबर 5 के केवट समुदाय के लोगों ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया और सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की। धरने में पार्षद युसूफ मोहम्मद, हाजी अशरफ मंसूरी, मोहम्मद हुसैन मंसूरी, रफीक मंसूरी, शहाबुद्दीन सिलावट, ताजुद्दीन उस्ता, नजीर मोहम्मद, इमरान देशवाली, मुकीम हमाल, रईस सिलावट, युसूफ मोहम्मद, नियाज सिलावट और शब्बीर बिसायती सहित कई लोग शामिल हुए।


किन्नर समाज का समर्थन

शाहपुरा किन्नर समाज ने भी जिला बचाओ आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। किन्नर समाज की अध्यक्ष मेघा बाई ने धरना स्थल पर संघर्ष समिति को लिखित समर्थन देते हुए कहा कि शाहपुरा भीलवाड़ा जिले का सबसे बड़ा उपखंड क्षेत्र है और एक प्राचीन रियासत होने के बावजूद सरकार ने इसके जिला दर्जे को समाप्त कर दिया। उन्होंने संघर्ष समिति और अभिभाषक संस्था की लड़ाई की सराहना की।


संघर्ष समिति की अपील

अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा, त्रिलोक चंद नौलखा, गोविंद सिंह हाडा, दिनेश व्यास, अनिल शर्मा, प्रियेश सिंह यादव, ताज मोहम्मद और सूर्य प्रकाश ओझा ने शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article