
14 हजार लीटर अवैध डीजल क्षमता वाला एक डीजल टैंकर व अवैध कार्य में उपयोग वाले उपकरणों को किया जब्त
14 हजार लीटर अवैध डीजल क्षमता वाला एक डीजल टैंकर व अवैध कार्य में उपयोग वाले उपकरणों को किया जब्त
भीलवाड़ा,13 फरवरी। जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में उपखंड अधिकारी मांडलगढ़ मनमोहन शर्मा, जतिन जैन आईपीएस प्रोबेशनर एवं थाना अधिकारी मांडलगढ़ ने गुरुवार को एक संयुक्त अभियान में अवैध डीजल-पेट्रोल कारोबार पर कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर, उपखंड प्रशासन व पुलिस टीम ने कोटा से उदयपुर चितौड़ की तरफ जाने वाले हाइवे ग्राम चित्तौडया रोड पर पर स्थित होटल हाईवे किंग के पीछे की तरफ गोपनीय बाड़े पर दबिश दी। यहां अवैध डीजल टैंकरों से अवैध तरीके से डीजल पेट्रोल निकाला जा रहा था।
उपखंड अधिकारी तथा थानाधिकारी द्वारा जाब्ते समेत दबिश देकर मौके पर 14 हजार लीटर क्षमता वाला एक डीजल टैंकर, 15 ड्रम में पेट्रोल-डीजल, और 6 जरीकन में अवैध डीजल जप्त किया। साथ ही, अवैध कार्य में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को भी जप्त किया गया।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि रसद विभाग की तरफ से मौके पर कार्यवाही जारी है, और प्रकरण दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने आगे भी थाना क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्यों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
---000---