पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता- SHO माया बैरवा
फूलियाकलां की नई थानाधिकारी माया बैरवा ने पदभार ग्रहण कर धनोप माता के किये दर्शन मेवाड़ न्यूज़ पर कही बडी बात।
शुक्रवार को नए थाना अधिकारी माया बैरवा ने पदभार ग्रहण किया। एसएचओ माया बैरवा ने शाहपुरा थाने से स्थानांतरित होकर यहाँ जॉइन किया हैं। इस दौरान शक्तिपीठ धनोप माताजी दर्शन कर क्षेत्र में अमन चैन और खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर थानाधिकारी बैरवा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता होगी। आमजन को समय पर न्याय दिलाना एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की पूरी पहल की जाएगी। थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम करेगी। आमजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ग्रामीणों से सहयोग की अपील भी की। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कानून तोड़ता है तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। अपराधियों में डर एवं पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। थाने में आने वाले आम आदमी की समस्या को प्राथमिकता के साथ सुनकर समाधान के प्रयास किए जाएंगे।