-->
भारतीय सिंधु सभा NCPSL की डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं रविवार को।

भारतीय सिंधु सभा NCPSL की डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं रविवार को।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)   भीलवाड़ा भारतीय सिन्धु सभा न्यास के माध्यम से  राष्ट्रीय सिन्धी भाषा एवं विकास परिषद की सर्टिफ़िकेट कोर्स, डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं दिनांक 12 जनवरी 2025 रविवार को हरि शेवा संस्कृत विद्यालय में होगी। सुपरवाइजर ओमप्रकाश गुलाबानी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में कुल 403 बच्चे परीक्षा में बेठेंगे, जिन्हें पिछ्ले तीन महिनो से सत्रह शिक्षा मित्रों एवं चार सुपरवाइजर द्वारा NCPSL द्वारा जारी पाठ्यक्रम के अनुसार के द्वारा पढ़ाया गया। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, शनिवार को जयपूर से प्रश्न-पत्र लेकर आब्जर्वर रामनाणी पंहुचे, जिन्होने सारी व्यवस्थाओं का निरिक्षण कर दिशा निर्देश दिये। बैठक व्यवस्था, रोल नंबरिंग सहित परिक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूरे देश मे प्रतिवर्ष ये परीक्षाएँ आयोजित होती है। इस अवसर पर वीरुमल पुरसानी, परमानंद तनवानी, नरेंद्र रामचन्दानी, नवीन मानवानी, रेखा बहरवानी एवं सभी शिक्षा मित्र उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article