गुलाबपुरा मित्र मंडल द्वारा पोष बड़ा का कार्यक्रम आयोजित।
शनिवार, 18 जनवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय मित्र मंडल के तत्वावधान में पोष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। वीर सावरकर, टीकम चौराहे पर शनिवार शाम को मित्र मंडल गुलाबपुरा द्वारा लोगों को पोष बड़ा वितरित किया गया। इस दौरान श्री बालाजी मंदिर महंत पवन दास वैष्णव, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, फतेहलाल काटेड, जगदीश सोनी, अजीत नाहर, एवं मित्र मंडल सदस्यों ने सब्जी मंडी श्री बालाजी के पोष बड़ा का भोग लगाकर लोगों में वितरण किया गया। इस दौरान गुड्डू सिंधी, हरिश शर्मा, प्रवीण सहाडा, महावीर शारदा, नवीन सहाडा, अविनाश पाराशर,सहित कई लोग मौजूद थे।