भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी को कार्यालय पर प्रयागराज महाकुम्भ मेले का दिया निमन्त्रण।
बुधवार, 8 जनवरी 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा तीर्थराज प्रयाग, पवित्र मां गंगा जी पर 12 वर्षों पश्चात पुण्यदाईं महाकुंभ, मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि पर्व दिनांक 14 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित विशाल महाकुंभ में आप स-परिवार सादर आमंत्रित हैं। पधारकर धर्म लाभ ले, मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, हर 12 वर्ष में एक बार बड़ा मेला लगता है, जिसमें 30 से 40 करोड़ नागरिक गन पधारकर पवित्र पावन उत्सव का लाभ लेते हैं। निमंत्रण देने वालों में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद विभाग मंत्री मुकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष गोपाल तेली, महानगर उपाध्यक्ष अशोक जोशी, मजदूर परिषद अध्यक्ष पूरण तेली उपस्थित थे। कार्यालय पर भाजपा वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल स्वर्णकार, उप महापौर रामनाथ योगी, बाबूलाल टांक, सुंदर लाल बंबोडा, एडवोकेट राजकुमार शर्मा, अर्पित कोठारी, विजय सोनी, हंसराज यादव, शंभू वैष्णव, गजेंद्र सिंह राठौड़, संजय राठी, चेतन मानसिंहका, दिनेश सुथार आदि मौजूद थे।