-->
भीलवाड़ा सांसद जनसंवाद केंद्र की स्थापना जनहित में= विधायक कोठारी।

भीलवाड़ा सांसद जनसंवाद केंद्र की स्थापना जनहित में= विधायक कोठारी।

  बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा  जिला कलेक्टर परिसर में सांसद जन संवाद केंद्र का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें जिले के सभी विधायक व जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे। 
मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विधायक अशोक कोठारी ने सासंद दामोदर अग्रवाल को भावों के साथ बधाई शुभकामनाएं दी, विधायक कोठारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके इसलिए सांसद जन संवाद केंद्र की स्थापना जनताहित में होगी। सांसद दामोदर अग्रवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की जनता व जिले से आए लोगो की समस्या का समाधान के लिए सीधे केंद्र पर आकर सांसद से जन संवाद कर सकते है। इस अवसर पर भगवान सिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण डाड, लादूलाल तेली, कन्हैयालाल स्वर्णकार, अनिल दाधीच, प्रदीप सांखला, बाबूलाल टांक, सुनील जागेटिया, विश्वबंधु सिंह राठौड़, देवीलाल गुर्जर, सुंदरलाल बम्बोडा, एडवोकेट राजकुमार शर्मा, अर्पित कोठारी, विजय सोनी, गजेंद्र सिंह राठौड़, शंभु वैष्णव, दिनेश सुथार, सौरभ जैन, गिरेन्द्र मिश्रा, पवन लोढ़ा, अभिषेक जैन, प्रिंस जैन, चेतन मानसिंहका, संजय राठी आदि उपस्थित थे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article