हैंडबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पूर्व चेयरमैन गुर्जर ने किया स्वागत।
गुरुवार, 16 जनवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने किया स्वागत। निकटवर्ती ग्राम कंवलियास पंचायत सनोदिया में राज कंवर राठौड़(17)महबूब नगर(तेलगांना) व प्रिंस सुथार(14)बिहार एवं धनराज गुर्जर(19) लुधियाना(पंजाब)में राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर गांव आगमन पर पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान कंवलियास सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद कुमावत सहित विद्यालय परिवार के सदस्य व ग्रामीण युवा मौजूद रहे।