कुबेर कोलोनी स्थित श्री शिव मंदिर पर पोष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सोमवार, 13 जनवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पालिका क्षेत्र के कुबेर कॉलोनी में स्थित श्री शिव मंदिर में मित्र मण्डल के तत्वाधान में पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने किया। सनातन धर्म संस्कृति से प्रेरित कुबेर कॉलोनी मित्र मण्डल द्वारा शिव मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया व पौष बड़े का भगवान् के भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सांवर नाथ योगी, पार्षद बलवीर मेवाड़ा, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरीश शर्मा, पार्षद हेमन्त कुंभकार, पार्षद सोमेश्वर पाण्डे सहित शहर के कई गणमान्यजनों ने शिरकत की, पौष बड़ा प्रसाद वितरण के दौरान पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर ने पौष मास की महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए, प्रयागराज महाकुम्भ की जानकारी देते हुए सभी धर्मप्रेमियों, सनातन प्रेमियों को महाकुम्भ में शामिल होने का निवेदन किया।। इस दौरान कुबेर कॉलोनी मित्र मण्डल के सदस्य फतेहलाल काटेड , लाडू सिंह , बिरदी सिंह राठौड़,गोपाल पूरी, श्यामलाल आमेटा, सतीश पाराशर,पूर्व पार्षद मुकेश शर्मा, रामस्वरुप शर्मा, सम्पत सेन, प्रमोद आचार्य, कृष्णा सिंह राजावत, संगीता-भरत त्रिपाठी, महावीर प्रसाद जांगिड़, दिनेश कंपाउंडर, सुरेश कुमार कुमावत, रतन लाल भाटी, कृष्ण गोपाल व्यास, शक्ति दास शर्मा,लोकेश योगी, सोजी राम मेवाड़ा, महेन्द्र मेवाड़ा, पूसा राम जाट, सुनील जैन , रतन लाल कुमावत, परमवीर सिंह चुंडावत आजाद लोहर सहित कॉलोनीवासी मौजूद थे।