-->
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने कार्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी।

भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने कार्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने शहरवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कांचीपुरम स्थित कार्यालय पर लंबे समय तक जनसुनवाई की, विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में आमजन व कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या विधायक कोठारी को बताई। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, जनसुनवाई में कार्यालय पर आमजन का तांता लगा रहता है। विधानसभा क्षेत्र की जनता के कार्य के लिए विधायक कोठारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या से अतिशीघ्र निजात दिलाने के लिए कहा। पानी, सड़क, ट्रैफिक, चिकित्सा आदि की जनसमस्याओं को लेकर विधायक ने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का उचित समाधान करवाया जाएगा। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article