ग्राम सरेरी के प्रियांशु चौधरी का विकसित भारत यंग लीडर्स में चयन होने पर किया स्वागत।
गुरुवार, 16 जनवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में राजस्थान के टॉप यंग लीडर्स में भीलवाड़ा जिले के सरेरी गांव के प्रियांशु चौधरी का चयन हुआ। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम हुआ। प्रियांशु ने विकसित भारत में युवाओं के योगदान एवं AI तकनीकी का विकसित भारत के लिए क्या योगदान हो सकता है पर संवाद चर्चा में भाग लिया। पिता एडवोकेट रामगोपाल चौधरी ने बताया कि प्रियांशु ने यंग लीडर्स डेलीगेट्स के लिए हुई प्रतियोगिता में देशभर के 30 लाख युवाओं के साथ भाग लिया। इनमें से श्रेष्ठ 3000 डेलीगेट्स का चयन हुआ। इसमें राजस्थान से प्रियांशु का अपने ट्रैक में लीडर के रूप में चयन हुआ। गुलाबपुरा अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में प्रियांशु चौधरी का किया स्वागत।