-->
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने जनसुनवाई के दौरान समस्याओं का किया निराकरण।

भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने जनसुनवाई के दौरान समस्याओं का किया निराकरण।

  बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के बावजूद जिले वासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला भाजपा कार्यालय पर 7 घण्टे की विशाल जनसुनवाई की जिसमें जिलेभर से हजारों की संख्या में आमजन व कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या को सांसद के समक्ष रखा। सासंद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सांसद जनसुनवाई में लोगो का हजूम उमड़ पड़ा, जिले की आठो विधानसभा क्षेत्र के आमजन व कार्यकताओ के काम के लिए सांसद अग्रवाल ने सम्बन्धित अधिकारी को फोन कर निराकरण करने के लिए कहा। सासंद अग्रवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के चलते आज विशाल जनसुनवाई की सुबह से शाम तक लोगो का तांता लगा रहा। ट्रैफिक की जनसमस्याओं को लेकर सांसद अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि जल्द ही ट्रैफिक की समस्या का निराकरण होगा। पानी बिजली सड़क  व अंडर पास व ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं की मांगों पर भी सांसद अग्रवाल ने उचित समाधान करने की बात कही। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article