जन अधिकार मंच के भीलवाड़ा जिला महामंत्री बने एडवोकेट दायमा।
गुरुवार, 16 जनवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जन अधिकार मंच प्रदेशाध्यक्ष गौरव जीनगर एवं जिलाध्यक्ष शंभू कीर की अनुशंसा से एडवोकेट ओमप्रकाश दायमा ( हुरड़ा) को जन अधिकार मंच भीलवाड़ा के जिला महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया! दायमा हुरड़ा तहसील की सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे, जो पूर्व में हुरड़ा तहसील भाजपा में कई पदों पर रह चुके हैं, और साथ ही जन अधिकार मंच में भी पूर्व में जिला मंत्री के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं! उक्त जानकारी जन अधिकार मंच के जिला प्रवक्ता दिलखुश राव सुरास, रायपुर ने दी हैं।