फूलियाकलां पुलिस थाना में सीएलजी बैठक: सुरक्षा और सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा
मंगलवार, 21 जनवरी 2025
फूलियाकलां | फूलियाकलां पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को थानाधिकारी माया बैरवा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के विकास, सुरक्षा और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक में थानाधिकारी माया बैरवा ने सभी सीएलजी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सीएलजी सदस्यों की क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि पुलिस और सीएलजी सदस्य मिलकर ही क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम कर सकते हैं।
एसएचओ माया बैरवा ने फूलियाकलां थाने का चार्ज संभालने के बाद पहली बैठक ली। बैठक में सबसे पहले क्षेत्र की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की गई।
थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस लगातार अपराधियों पर नजर रख रही है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सीएलजी सदस्यों से कहा कि क्षेत्र के किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधी की जानकारी या कोई अवैध कार्य होने पर तुरंत ही सूचना देंवे। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अपने घरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।